क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मौके आये हैं, जब जब मैदान पर खिलाड़ियों के बीच आपसी कहा सुनी झगड़े में बदल गयी है। जिसकी वजह से ये खेल शर्मसार हुआ है। बीते वर्षों में मैदान पर खिलाड़ियों की भिड़ंत इतनी बढ़ी है कि मैच के अधिकारीयों को बीच बचाव कराने पड़े और बाद में उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी हुई है। इस खेल में ऐसे मौके कई बार स्लेजिंग से शुरू हुए, बाद में लड़ाई में बदल गये। स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमेशा आगे रहे हैं। लेकिन अब आधुनिक क्रिकेट में तकरीबन सभी टीमों में स्लेजिंग करने वाले खिलाड़ी हैं। इसी क्रम में आज हम आपको क्रिकेट मैदान पर हुए 10 बड़े झगड़ों के बारे में बता रहे हैं: #10 जावेद मियांदाद बनाम डेनिस लिली डेनिस लिली और जावेद मियांदाद अपने-अपने देशों के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। सन 1981-82 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच में लिली और मियांदाद के बीच क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई हुई। पर्थ में हो रहे पहले टेस्ट में जावेद मियांदाद जब दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये तब पाकिस्तान की हालत बेहद ख़राब थी। लेकिन मियांदाद और मंसूर अख्तर ने एक बड़ी साझेदारी निभाई। इसी दौरान लिली मियांदाद से उलझ गये। लिली मियांदाद के रन लेने के दौरान जानबूझकर रास्ते में आ गये थे। उसके बाद वह मियांदाद को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे। जवाब में मियांदाद ने तकरीबन लिली के ऊपर बल्ला दे मारा था। बाद में अंपायरों ने इस झगड़े को सुलझाया।