Ad
बिग बैश लीग में जनवरी 2013 में शेन वार्न और मार्लन सैमुएल्स के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली थी। सैमुएल्स ने रेनेगाडेस के बल्लेबाज़ डेविड हसी को दूसरा रन लेने में रुकावट पैदा की थी। जिसका बदला वॉर्न ने उनकी बल्लेबाज़ी करने के दौरान लिया। वॉर्न ने सैमुएल्स के इस बर्ताव की आलोचना भी की थी। साथ ही जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने आये तो वह सैमुएल्स से उलझ भी गये थे। बाद में जब अंपायरों ने इन्हें शांत कराया तब जाकर मामला शांत हुआ। वार्न ने उस वक्त माइक्रोफोन लगा रखा था तो उनकी आवाज साफ़ सुनाई दे रही थी। साथ ही उन्होंने सैमुएल्स की कालर भी पकड़ ली थी।
Edited by Staff Editor