मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टॉप-10 मुक़ाबले

India v West Indies: 3rd Test Day 3
#8 वर्ष 2016 टी- 20 वर्ल्डकप, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
8-1474530421-800

इस लिस्ट में शुमार होने वाला ये मैच हालही में हुए टी 20 वर्ल्ड का इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला है जहां 39.4 ओवर्स में 459 रन बने। किसी टीम को स्कोरबोर्ड पर 229 रन लगाते देखना कोई आम बात नहीं है। और इतने विशाल लक्ष्य को हासिल करते देखने का गनाह बनना तो बेहद दुर्लभ दृश्यों में से एक है। हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले 9 ओवर के अंदर ही 114 रन बना लिए। लोवर आर्डर में जे पी ड्यूमिनी ने 28 गेंद पर 54 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 229 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने इरादे जग जाहिर कर दिए और पारी के तीसरे ओवर में ही 50 रन बना लिए। पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बावजूद भी इंग्लैंड ने 89 रन बंटोर लिए। इसके बाद भी गेंदबाज़ों पर जो रूट का कहर जारी रहा और रूट ने 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। हालांकि अंत में साउथ अफ्रीकी टीम ने जरा सी वापसी जरूर की, लेकिन वो उनकी दो विकेट की हार को नहीं टाल सकी।