मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टॉप-10 मुक़ाबले

India v West Indies: 3rd Test Day 3
#7 भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट मैच, 2006
7-1474530580-800

इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान टीम की जीत को छीन सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। कप्तान द्रविड़ का 100वां टेस्ट मेहमान टीम ने बुरी याद में तबदील करते हुए 212 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया। एंड्रयू स्ट्रॉस के शतक और ओवैस शाह और एंड्रयू फ्लिनटॉफ के अर्धशतकीय पारी की वजह से इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बना लिए थे। गेंदबाजी में जेम्स एंडर्सन ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए भारतीय टीम को 279 पर रोक दिया जिसमें द्रविड़ और धोनी ही अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड की 100 रन से ज्यादा की बढ़त होने के बावजूद, भारत ने दूसरी पारी में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 191 पर ऑल आउट कर दिया। लेकिन मैच के आखिरी दिन 313 रन का लक्ष्य भारत पर भारी पड़ गया और इंग्लैंड के शॉन उडल ने 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को धवस्त कर इंग्लैंड को मुम्बई टेस्ट में विजय दिलाई।

App download animated image Get the free App now