मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टॉप-10 मुक़ाबले

India v West Indies: 3rd Test Day 3
#6 1996 वर्ल्ड कप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
6-1474531072-800

उनमें से एक वनडे जब भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर पर काफी ज्यादा निर्भर करती थी और हर बार सचिन के आउट होने के बाद टीम सरेंडर कर देती ,मेजबान टीम के लिए इस तरह के निराशाजनक दृश्य 2000 से पहले आम थे। ये मौका 1996 वर्ल्ड कप का था जब ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तगड़ी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कप्तान मार्क टेलर ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मार्क वॉ ने 126 रन जड़ दिए। लेकिन उस दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय फील्डर्स का दबाव नहीं झेल सकी और नाटकीय अंदाज़ में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ रन आउट हो गए जिसकी वजह से उनकी पारी 258 रन पर सिमट गई। अजय जडेजा का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद सचिन एक छोर से मजबूती से आगे बढ़ रहे थे और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बंटोर रहे थे। सचिन और मांजरेकर के बीच साझेदारी से एक पल के लिए ऐसा लगा की मैच भारत जीत जाएगा लेकिन तभी शतकीय पारी खेलने वाले मार्क वॉ ने सचिन को शतक जड़ने से रोकते हुए आउट कर दिया। सचिन की विकेट ने तो मानो ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे ही खोल दिए और इसके बाद डेमियन फ्लेमिंग ने 5 हासिल कर अपनी टीम को 16 रन की जीत दिला दी। वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का मुंह देखकर नॉकआउट होना पड़ा , जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को फाइनल में लंकाई टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी।

App download animated image Get the free App now