कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए टॉप-10 मैच

10
9. भारत बनाम इंग्लैंड - 2002 वनडे
9

पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंख्ला के ईडन गार्डन्स पर खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को अपने दम पर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन इंग्लैंड इस मौके पर भी मेजबान के सामने नहीं टिक पाई। विशाल टारगेट का पीछे कर रही इंग्लैंड कमजोर स्थिती में थी, लेकिन मार्कस ट्रेस्कोथिक की शानदार बल्लेबाजी ने दर्शकों को हिलने नहीं दिया। ट्रेस्कोथिक एक छोर से बल्लेबाजी संभालते रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार एक-एक करके विकेट गिरते रहे। स्पिनर्स पर कहर बरसाते हुए मार्कस ने अपना दूसरा एकदिवसीय शतक जमाया। 36 ओवर में 224 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद, इंग्लैंड को जीत के लिए महज 58 रनों की दरकार थी लेकिन जवागल श्रीनाथ ने इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ते हुए विकटों की झड़ी लगा दी। इसी के साथ भारत ये मुकाबला 22 रन से जीत गया। पहली पारी में राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारत के लिए तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश मोंगिया ने आधारशिला रखते हुए 71 रन जोड़े। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और आखिरी ओवरों में हेमांग बदानी 33 रन जोड़कर भारत का स्कोर 281 रन पर पहुंचाया।