ये मैच भी भारत ने अपने तरीके से जीता, स्पिनर्स ने शूरूआत से ही अपना दबदबा कायम कर दिया। हालांकि इंग्लैंड ने भी कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए मैच का रुख पलटने की काफी कोशिश की और टोनी ग्रेग के अर्धशतक ने मुकाबले को 192 रन के टारगेट के करीब पहुंचाया। लेकिन 114 पर 4 विकेट के नुकसान के बाद, इंग्लैंड 163 पर ऑल आउट हो गई जिसमें बिशन सिंह बेदी ने 5 विकेट अपने नाम किए। भागवत चंद्रशेखर ने 4 विकेट झटके और पहली पारी में भी अपने नाम 5 विकेट किए थे। भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लिश टीम को चारो खाने चित कर दिया और पहली पारी में भी 174 पर पवेलियन पहुंचा दिया था जहां भारतीय टीम ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इस मैच में फारुख इंजीनियर और सलीम दुर्रानी ने अर्धशतक जड़ा था। भारत ने चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।