हाल ही में जो सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ वो इस लिस्ट में नम्बर पांच पर है। टूर्नामेंट से पहले खिताब का सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हुई शर्मनाक हार के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के लिए वेस्ट इंडीज को भारतीय फैंस का भी पूरा स्पोर्ट मिला, इंडीज ने इंलैंड के 23 रन पर तीन विकेट झटक दिए थे। जिसके बाद जो रूट, जोस बटलर और डेविड विले ने पारी को संभाला और बोर्ड पर 155 रन का स्कोर लगाया और आखिर में ड्वेन ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को रूट ने दूसरे ही ओवर में खतरनाक क्रिस गेल और जेसन चार्ल्स का विकेट लेकर बैकफुट पर पहुंचा दिया। सेमीफाइनल में जादूई पारी खेलने वाले सिमंस भी फाइनल में शून्य पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मैच का रुख इंग्लैंड के पक्ष में दिखाई दे रहा था। लेकिन मार्लन सैमुअल्स ने मोर्चे को संभालते हुए 83 रन बनाए। जिसमें ब्रावो ने भी 25 रन का योगदान दिया। हालांकि इस मैच से सुर्खियों में आए कर्लोस ब्रैथवेट इस मैच के असली हीरो रहे। जिन्होंने बेन स्टोक्स को आखिरी ओवर में 4 लंबे छक्के जड़कर फाइनल का खिताब वेस्ट इंडीज की झोली में डाला।