भारत की हार के बावजूद ये रोमांचक मैच इस सूची में चौथे स्थान पर है। ये एशियन टेस्ट चैंपियनशिप रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की तूफानी गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है जब उन्होंने लगातार दो गेंदों पर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को पवेलियन की राह दिखाई थी। जवागल श्रीनाथ ने पहली पारी में पांच विकेट हालिस कर पाकिस्तान को 185 रन के स्कोर पर रोक दिया था लेकिन सदागोप्पन रमेश की 79 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम महज 38 रन की बढ़त ले पाई। दूसरी पारी में सईद अनवर ने 188 रन की विशाल पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया और पाकिस्तान ने भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 232 पर ऑल आउट कर 46 रन से मैच जीत लिया।