लिस्ट में शामिल इस मुकाबले में भारत नहीं है लेकिन क्रिकेट के महा मुकाबले की जंग लड़ रहे दो विरोधी आमने-सामने हैं। 1987 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ खड़ा हुआ और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना। इस रोमांचक मुकाबले में आखिर तक किसका पलड़ा भारी है ये कहना मुश्किल था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। डेविड बून की 75 रन की पारी और माइक वेलेटा की ताबड़तोड़ 45 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन का स्कोर खड़ा किया। खिताबी जंग में विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया और एक समय था जब इंग्लैंड इस रेस में आगे दिखाई दे रहा था 170 रन पर उनके 3 विकेट ही गिरे थे। लेकिन स्टीव वॉ और एलेन बॉर्डर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड को ध्वस्त कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने ईडन गार्डन्स पर इतिहास रच दिया।