Ad
अगर पहला विश्व युद्ध का क्रिकेट जगत पर असर न पड़ा होता तो शायद सर हॉब्स अपने फैन्स का और अधिक मनोरंजन कर पाते। टेस्ट करियर में उनके नाम पर 5410 रन दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर हॉब्स के रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नहीं पहुंच सका। उनके नाम पर 834 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 61760 रन हैं, जिनमें 199 शतक दर्ज हैं। करियरः 1908-1930 टेस्टः 61 मैच, 56.94 के औसत के साथ 61 मैच, 15 शतक, 28 अर्धशतक लेखकः राम कुमार, अनुवादकः देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor