इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

79649524
#8 जेम्स एंडरसन
England v West Indies - 3rd Investec Test: Day Two

एंडरसन एकमात्र ऐसे इंग्लिश गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर 500 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। इस श्रृंखला के चौथे टेस्ट में जेम्स ने कुछ ऐसा खेल दिखाया, जो इस खेल के इतिहास में कभी नहीं देखा गया। स्विंग गेंदबाजी में माहिर एंडरसन हालिया दौर में इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक आदर्श हैं। अगर रफ्तार के माहिर डेल स्टेन को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाज की तकनीक के हिसाब से अपनी स्विंग गेंदबाजी के दांवों को तय करना, शायद एंडरसन से बेहतर फिलहाल कोई नहीं जानता। अक्सर आलोचक विदेशी जमीन पर उनके सामान्य प्रदर्शन पर उंगलियां उठाते रहे हैं। हालांकि, हर सत्र के साथ उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और भारत में इंग्लैंड ने कई बड़े टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है और जिसमें एंडरसन का विशेष योगदान रहा है। करियरः 2003 से जारी टेस्टः 129 मैच, 506 विकेट, 27.39 का औसत, 55.8 का स्ट्राइक रेट, 5 विकेटों के 24 स्पेल, 10 विकेटों के 3 स्पेल वनडेः 194 मैच, 269 विकेट, 29.22 का औसत, 4.92 इकॉनमी रेट, 5 विकेटों के 2 स्पेल

App download animated image Get the free App now