Ad
डेविड गावर के बाद केविन पीटरसन ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो नैचुरल टैलेंट के धनी थे। पीटरसन ने लंबा वक्त साउथ अफ्रीका में बिताया। वैसे तो चयनकर्ताओं और पीटरसन के बीच का सामंजस्य कुछ अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी अपनी योग्यता के बल पर पीटरसन विश्व क्रिकेट के हीरोज में शामिल हैं। करियरः 2004-2014 टेस्टः 104 मैच, 8181 रन, 47.28 का औसत, 61.72 स्ट्राइक रेट, 23 शतक, 35 अर्धशतक वनडेः 136 मैच, 4440 रन, 40.73 का औसत, 86.58 स्ट्राइक रेट, 9 शतक, 25 अर्धशतक टी-20- 37 मैच, 1176 रन, 37.93 का औसत, 141.51 स्ट्राइक रेट, 7 अर्धशतक
Edited by Staff Editor