Ad
अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो सिडनी को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज कहना गलत नहीं होगा। टेस्ट गेंदबाज, जिनके नाम पर कम से कम 150 विकेट हों, वे सिडनी के औसत (16.43) के आगे कहीं नहीं टिकते। सिडनी ने अपने वक्त में ही आने वाली पीढ़ी के लिए नई गेंद के शानदार और सार्थक इस्तेमाल की तकनीक की नींव रख दी थी। आधुनिक क्रिकेट की अवधारणा के विपरीत, सिडनी ने नए बल्लेबाजों को कम ही अपना शिकार बनाया है। अपने करियर में सिडनी ने विरोधियों के तौर पर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का ही सामना किया। करियरः 1901-1914 टेस्टः 27 मैच, 189 विकेट, 16.43 का औसत, 41.6 का स्ट्राइक रेट, 5 विकेटों के 24 स्पेल, 10 विकेटों के 7 स्पेल
Edited by Staff Editor