घाँस वाली पिच ऐसे फास्ट बोलर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होती है। ऐसे फास्ट बोलर्स का मुख्य हथियार होता है गति, और ये अपनी गति से किसी भी बल्लेबाज़ को डराने में सक्षम रहते हैं। हम आपके लिए लाए हैं क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे फास्ट बोलर्स।
#10 डेल स्टेन
वो अभी दुनिया के सबसे अच्छे फास्ट बोलर्स में से एक हैं, हमारी लिस्ट में वो 10वे नंबर पर हैं। डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 155.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंकी थी, और ये उनकी सबसे तेज़ बॉल है।
#9 शेन बॉन्ड
अपने करियर के शुरुआती समय में ही वो अपनी स्पीड की वजह से लोगों की नज़र में आ गए। लेकिन अपने करियर में उन्हे काफी चोटें भी लगी। इसके बाद भी उन्होने कई विकेट्स लेने में सफलता प्राप्त करी। उन्हे कई बल्लेबाज़ एक ख़तरनाक बॉलर मानते थे। उन्होने 2003 वर्ल्ड कप में 156.4 किमी प्रति घंटा की गति से अपनी सबसे तेज़ बॉल कराई थी।
#8 मोहम्मद सामी
मोहम्मद सामी पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज़ बॉलर हैं। वो अपने करियर के शुरुआत में ही लोगों की नज़र में आ गए, लेकिन चोट से उनका करियर ज़्यादा नहीं चला। उन्होने 2003 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 156.4 की स्पीड से बॉल फेंकी थी।
#7 मिचेल जॉनसन
मिचेल जॉनसन अब के दौर में भी काफी अच्छी बॉलिंग करा रहे हैं। पिछली एशेज में भी उन्होने अपनी बॉलिंग के दम पर पूरी इंग्लिश टीम को परेशान कर दिया था। वर्ल्ड कप में हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनके नाम 156.8 की गति से बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है।
#6 फिडेल एडवर्ड्स
एंडी रॉबर्ट्स के बाद फिडेल एडवर्ड्स वेस्ट इंडीज़ के सबसे तेज़ गेंदबाज हैं। वो अपनी टीम के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 157.7 की स्पीड से बॉल फेंकी थी, और ये उनकी सबसे तेज़ बॉल है।
#5 एंडी रॉबर्ट्स
ये 1970 के दशक में वेस्ट इंडीज़ की घातक बॉलिंग का हिस्सा थे। वो अपने टाइम में सबसे ख़तरनाक और तेज़ बॉलर थे। उन्होने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159.5 की स्पीड से बॉल फेंकी थी।
#4 जेफ़ थॉमसन
महान फास्ट बॉलर जेफ थॉमसन को अपनी स्पीड के लिए जाना जाता है। उन्होने पर्थ में 1975 को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 160.4 की स्पीड से सबसे तेज़ बॉल फेंकी थी।
#3 शॉन टेट
शॉन टेट इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार तरीके से आए थे। उन्होने 2007 में अपने करियर की शुरुआत करी थी, और उसी समय वो अपनी स्पीड को लेके लोगों की चर्चा का विषय बन गए थे। लेकिन चोट के कारण 2011 में उन्हे इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ना पड़ा, उस समय वो 28 साल के थे। उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 की स्पीड से अपनी सबसे तेज़ बॉल फेंकी थी।
#2 शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, उन्होने वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की स्पीड से अपनी सबसे तेज़ बॉलिंग कराई थी। उनकी औसत स्पीड 150 के आसपास ही रहती थी।
#1 ब्रैट ली
ऑस्ट्रेलिया के इस बॉलर को दुनिया के सबसे अच्छे बोलर्स में एक माना जाता है। उनके पास काफी तेज़ गति के साथ-साथ अच्छी लाइन और लेंथ थी। ज़्यादातर फास्ट बॉलर की तरह उन्हे ज़्यादा चोट नहीं लगी, और उनका करियर भी लंबा था। उन्होने 2003 में ब्रिस्बेन के मैदान पर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 161.8 की स्पीड से दुनिया की सबसे तेज़ बॉल फेंकी थी। नोट: ब्रैट ली ने अभ्यास मैच में सबसे तेज़ बॉल फेंकी थी, और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ बॉलर शोएब अख़्तर हैं। लेखक-रीताब्रता बैनर्जी, अनुवादक-नितीश उनियाल