#6 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़, वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल 1996
वर्ल्ड कप 1996 का दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ जैसी मज़बूत टीम को कांटेदार मुक़ाबले में 5 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 202 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज़ के लिए इतने आसान से लक्ष्य के सामने इतने कम रन से हारना दुखद था।
#5 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2003 फ़ाइनल
टीम इंडिया के लिए ये मैच किसी बुरे ख़्वाब से कम नहीं था। भारतीय टीम को उम्मीद थी कि वो 20 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाएगी। सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया महज़ 234 रन पर ऑल आउट हो गई। कंगारुओं ने ये मैच 125 रन से जीत लिया और तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया। इस तरह भारत का एक सुंदर सपना टूट गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।