#2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ़्रीका, वर्ल्ड कप 1992 सेमीफ़ाइनल
1992 वर्ल्ड कप के दौरान एक दिल तोड़ने वाली घटना घटी थी। सेमीफ़ाइनल मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 252 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ़्रीका ने रन बनाना शुरु किया। आख़िरी 13 गेंदों में दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 22 रन बनाने की ज़रूरत थी, लेकिन तेज़ बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ-लुईस नियम (मोस्ट प्रोडक्टिव ओवर्स नियम) लग गया। दक्षिण अफ़्रीका को अब 1 गेंद में 22 रन बनाने थे जो कि कतई मुमकिन नहीं था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ये मैच हार गई। इस मैच के बाद इस नियम की काफ़ी आलोचना हुई थी।
#1 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका, वर्ल्ड कप 1999 सेमीफ़ाइनल
ये वर्ल्ड कप ही नहीं क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी दिल तोड़ देने वाली घटना था। इस मैच के बाद साउथ अफ़्रीका ने इस बात को बल दिया कि वो एक ‘चोकर’ टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम भी इतने ही रन बना पाई। दक्षिण अफ़्रीका को आख़िरी 3 गेंदों में जीत के लिए 1 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर लांस क्लूज़नर थे और दूसरे छोर पर एलन डोनाल्ड खड़े थे। क्लूज़नर ने शॉट लगाकर एक रन लेने की कोशिश की जिसके बाद डोनाल्ड रन आउट हो गए। ये मैच टाई हो गया और पिछले रन रेट के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम फ़ाइनल में पहुंच गई। दक्षिण अफ़्रीका को एक बार फिर बदकस्मती का सामना करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।