टी20 क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी पारियां

क्रिस गेल
क्रिस गेल

2004 में टी20 क्रिकेट की ईजाद के साथ ही इस फॉर्मेट की लोकप्रियता काफी बढ़ती गई। सिर्फ 20 ओवरों का होने के कारण फैंस को इसमें चौके-छक्के खूब देखने को मिलते हैं। सभी बल्लेबाज टी20 में ताबड़तोड़ पारियां खेलते हैं और अपनी इस पारी के दौरान वो रिकॉर्ड चौके-छक्के भी लगाते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का बड़ा खुलासा, बताया कि शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को क्यों डांटा था

टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो इसमें ज्यादा बड़ी पारियां खेलने का मौका नहीं मिलता है। बल्लेबाज के पास काफी कम समय होता है और तेजी से रन बनाने के चक्कर में विकेट गंवाने का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है। हालांकि इसके बावजूद कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होने टी20 क्रिकेट में कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। आइए जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में किन-किन बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।

10.ग्राहम नेपियर, 152* vs ससेक्स

ग्राहम नेपियर
ग्राहम नेपियर

24 जून 2008 को साउदर्न डिवीजन के ट्वेंटी कप में ग्राहम नेपियर ने ससेक्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी। एसेक्स के इस ऑलराउंडर ने सिर्फ 58 गेंद पर नाबाद 152 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.06 का था।

Ad

9.ल्यूक राइट, 153* vs एसेक्स

ल्यूक राइट
ल्यूक राइट

25 जुलाई 2014 को साउथ डिवीजन के गेम में एसेक्स के खिलाफ खेलते हुए ससेक्स के बल्लेबाज ल्यूक राइट ने सिर्फ 66 गेंद पर 153 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 11 छक्के लगाए थे। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत एसेक्स ने 225 रनों के विशाल स्कोर को भी आसानी से हासिल कर लिया था।

Ad

8.आरोन फिंच, 158 vs इंग्लैंड

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने भी टी20 में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। 29 अगस्त 2013 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ये जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। फिंच ने उस मुकाबले में सिर्फ 63 गेंद पर 156 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 248 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और 41 रनों से मैच जीता था।

Ad

7.ब्रेंडन मैक्कलम, 158* vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कलम ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए मैक्कलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 13 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे।

Ad

6.ब्रेंडन मैक्कलम, 158* vs डर्बीशायर

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

3 जुलाई 2015 को भी ब्रेंडन मैक्कलम ने एक और विस्फोटक पारी खेली थी। नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में मैक्कलम ने वरुण चोपड़ा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की थी। मैक्कलम ने उस मैच में सिर्फ 64 गेंद पर 158 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 11 छक्के लगाए थे और उनकी टीम ने 242 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

Ad

5.एडम लिथ, 161 vs नाथैम्पटनशायर

एडम लिथ
एडम लिथ

17 अगस्त 2017 को नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के बल्लेबाज एडम लिथ ने नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ लीड्स में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 73 गेंद पर 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 13 छक्के लगाए थे।

Ad

4.हजरतुल्लाह जजई, 162* vs आयरलैंड

शतक पूरा करने के बाद हजरतुल्लाह जजई
शतक पूरा करने के बाद हजरतुल्लाह जजई

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने उस्मान गनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 236 रनों की मैराथन साझेदारी की थी। 23 फरवरी 2019 को खेले गए उस मुकाबले में हजरतुल्लाह ने सिर्फ 72 गेंद पर 162 रन बनाए थे और अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे।

Ad

3.हैमिल्टन मस्काद्जा, 162* vs मशोनालैंड ईगल्स

हैमिल्टन मस्काद्जा
हैमिल्टन मस्काद्जा

2016 में एक घरेलू टी20 लीग में हैमिल्टन मस्काद्जा ने ये धुआंधार पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 71 गेंद पर 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी उस पारी में मस्काद्जा ने 14 चौके और 11 छक्के लगाए थे।

Ad

2.आरोन फिंच, 172 vs जिम्बाब्वे

आरोन फिंच
आरोन फिंच

3 जुलाई 2018 को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान आरोन फिंच ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 230 रनों का स्कोर खड़ा किया था और जीत हासिल की थी।

Ad

1.क्रिस गेल, 175* vs पुणे वॉरियर्स इंडिया

क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 66 गेंद पर 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी उस पारी में गेल ने 17 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications