टी20 क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी पारियां

क्रिस गेल
क्रिस गेल

8.आरोन फिंच, 158 vs इंग्लैंड

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने भी टी20 में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। 29 अगस्त 2013 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ये जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। फिंच ने उस मुकाबले में सिर्फ 63 गेंद पर 156 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 248 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और 41 रनों से मैच जीता था।

7.ब्रेंडन मैक्कलम, 158* vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कलम ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए मैक्कलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 13 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे।

6.ब्रेंडन मैक्कलम, 158* vs डर्बीशायर

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

3 जुलाई 2015 को भी ब्रेंडन मैक्कलम ने एक और विस्फोटक पारी खेली थी। नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में मैक्कलम ने वरुण चोपड़ा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की थी। मैक्कलम ने उस मैच में सिर्फ 64 गेंद पर 158 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 11 छक्के लगाए थे और उनकी टीम ने 242 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

5.एडम लिथ, 161 vs नाथैम्पटनशायर

एडम लिथ
एडम लिथ

17 अगस्त 2017 को नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के बल्लेबाज एडम लिथ ने नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ लीड्स में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 73 गेंद पर 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 13 छक्के लगाए थे।

Quick Links