क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में साझेदारियों का काफी महत्व होता है। बेहतरीन साझेदारियों के बल पर ही कोई टीम बड़ा स्कोर बना पाती है। अगर टीम की तरफ से कोई अकेला खिलाड़ी ही खेलता है और बाकी बल्लेबाज उसका साथ नहीं देते हैं तो वो टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहती है।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई बेहतरीन साझेदारियां हमें देखने को मिली हैं। इसी कड़ी में हम आपको वनडे में 10वें विकेट के लिए हुई टॉप 10 साझेदारियों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से हैं।
वनडे में 10वें विकेट के लिए हुई 10 सबसे बड़ी साझेदारियां
1.विव रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग-106*
विव रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग ने 31 मई 1984 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी की थी।
2.मोहम्मद आमिर और सईद अजमल-103
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सईद अजमल ने 9 नवंबर 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में 10वें विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।
3.रवि रामपाल और केमार रोच-99*
वेस्टइंडीज के रवि रामपाल और केमार रोच ने भारत के खिलाफ 2 दिसंबर 2011 को विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मैच में 10वें विकेट के लिए नाबाद 99 रनों की साझेदारी की थी।
4.ल्यूक रोंची और मिचेल मैक्लेनेघन-76
न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची और मिचेल मैक्लेनेघन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अक्टूबर 2014 को माउंट मौन्गानुई में 76 रनों की साझेदारी की थी।
5.यासिर शाह और मोहम्मद आमिर- 76
पाकिस्तान के यासिर शाह और मोहम्मद आमिर ने 30 अगस्त 2016 को नाटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 76 रनों की साझेदारी की थी।
6.ल्यूक रोंची और ट्रेंट बोल्ट- 74
न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची और ट्रेंट बोल्ट ने 21 अक्टूबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में 74 रनों की साझेदारी की थी।
7.अब्दुल रज्जाक और वकार यूनिस - 72
पाकिस्तान के दिग्गज अब्दुल रज्जाक और वकार यूनिस ने 3 अप्रैल 1998 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 72 रनों की साझेदारी की थी।
8.एंडी रॉबर्ट्स और जोएल गार्नर - 71
वेस्टइंडीज के दो पूर्व दिग्गज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ 9 जून 1983 को मैनचेस्टर में 10वें विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी की थी।
9.एल्बी मोर्कल और मखाया नतिनी - 67*
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल और मखाया नतिनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में नाबाद 67 रनों की पार्टरनिशप की थी।
10.जिमी कमान्डे और पीटर ओन्गोडो - 66
केन्या के इन दो खिलाड़ियों ने 18 अगस्त 2001 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नैरोबी में 10वें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की थी।