Cricket Records - वनडे क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां 

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में साझेदारियों का अहम रिकॉर्ड होता है। अगर किसी टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो फिर उसे बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी। कोई खिलाड़ी अकेला बड़ी पारी खेल सकता है लेकिन उसे बाकी बल्लेबाजों का साथ मिलना भी जरुरी है। इसलिए पार्टनरशिप का रोल काफी अहम हो जाता है।

वनडे क्रिकेट में अगर सबसे बड़ी साझेदारियों की बात करें तो अब तक कई बड़े पार्टनरशिप हो चुके हैं। इस लिस्ट में कई जोड़ियां शामिल हैं। तो इसी कड़ी में हम आपको बताने वाले हैं, वनडे क्रिकेट इतिहास की अब तक की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बारे में।

1.क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।

2.जॉन कैम्पबेल और शाई होप

वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने 5 मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में पहले विकेट के लिए 365 रनों की पार्टनरशिप की थी।

3.सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में दूसरे विकेट के लिए 331 रनों की मैराथन साझेदारी की थी।

4.सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 26 मई 1999 को श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।

5.इमाम उल हक और फखर जमान

पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमान ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की थी।

6.तमीम इकबाल और लिटन दास

बांग्लादेश के तमीम इकबाल और लिटन दास ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिलहट में पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की थी।

7.उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने 1 जुलाई 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की थी।

8 डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में पहले विकेट के लिए 284 रनों की साझेदारी की थी।

9.क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2017 में पहले विकेट के लिए नाबाद 282 रनों की साझेदारी की थी।

10.उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान

उपुल थरंगा और दिलशान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 282 रनों की साझेदारी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications