क्रिकेट देखते समय आप बल्लेबाजों को ज्यादातर कैच, रन आउट, बोल्ड, पगबाधा इत्यादि तरीकों से आउट देखते होंगे। इसके अलावा कई बार बल्लेबाज दुर्भाग्यपूर्ण तरीकों से भी अपना विकेट विपक्षी टीम को उपहार स्वरूप दे देता है, इसमें हिट विकेट से आउट होना शामिल है। हिट विकेट से अर्थ उस स्थिति से है, जब बल्लेबाज का बैट या शरीर का कोई हिस्सा गेंद खेलते समय विकेट से टकरा जाये और स्टम्प्स गिर जाए। इसमें गेंदबाज को विकेट उसकी मेहनत से नहीं, बल्कि बल्लेबाज की गलती और भाग्य से मिलता है। इस तरीके से बल्लेबाज का आउट होना बहुत कम संख्या में कम देखने को मिलता है। प्राय आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे आॅस्ट्रेलिया के ब्रैट ली की एक गेंद खेलते समय हिट विकेट हो गए थे। हिट विकेट का विकेट गेंदबाज के खाते में गिना जाता है। नजर डालिए इस वीडियो पर