क्रिकेट में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंदबाज जी—तोड़ मेहनत करते हैं। उन्हें विकेट लेने में सफलता भी मिलती है, पर जब बल्लेबाज विकेट पर टिक जाते हैं तो गेंदबाज हताश हो जाते हैं। यहां विपक्षी टीम को विकेट गेंदबाज के बजाय, क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती—फुर्ती और बल्लेबाज की ढिलाई बरतने से मिलता है। क्रिकेट में इंजमाम—उल—हक और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज गेंदबाज के बजाए फिल्डरों के लिए फेवरेट साबित हुए हैं, क्योंकि इन्होंने कई बार अपना विकेट गेंदबाजों को गिफ्ट के रूप में दे दिए हैं। किसी एक बल्लेबाज का रनआउट होना उस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। ऐसे रनआउट मैच का पासा बदलने में मददगार साबित हुए हैं। रनआउट्स में फिल्डरों को भाग्य का भी सहारा मिलता है तभी वे सफल हो पाते हैं। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं रनआउट्स का क्रिकेट मैच के परिणाम में कितनी अहमियत है। हम आपके लाए हैं ऐसे ही रनआउट। ये रनआउट्स क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ रनआउट्स में से एक हैं। देखिए यह वीडियो