Ad
डेविड हसी को टी-20 का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अबतक 258 टी-20 मैच खेले हैं। आईपीएल में केकेआर की तरफ से 2008-10 तक 6,25,000 यूएस डॉलर में खेले थे। बाद में 2011-13 तक पंजाब के लिए 1.4 मिलियन डॉलर में खेले थे। तब वह दूसरे से सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे। इस मामले में उन्होंने रिकी पॉन्टिंगऔर अपने भाई माइकल हसी को भी पीछे छोड़ गए। क्योंकि उनका औसत भी 30 के करीब था। साल 2012 में वह गिली की गैरमौजूदगी में किंग्स-XI पंजाब के कप्तान भी थे। लेकिन 2014 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें न खरीदकर अपनी गलती मानी थी और जब ब्रावो चोटिल हुए तो उन्होंने डेविड को इसी सीजन में अपनी टीम में रखा था।
Edited by Staff Editor