10 अंतर्राष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल की नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला

463745678-shakib-al-hasan-of-bangladesh-bats-during-gettyimages-1473577695-800
#5 इमरान ताहिर (2014)
509764338-imran-tahir-of-the-proteas-celebrates-the-gettyimages-1473578167-800

पाकिस्तानी मूल का ये दक्षिण अफ़्रीकी लेग स्पिनर की क्रिकेट यात्रा काफी लम्बी रही है। ताहिर ने अबतक 25 घरेलू टीमों के लिए खेल चुके हैं। साल 2014 के टी-20 वर्ल्डकप में वह प्रोटेस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। साथ ही टूर्नामेंट में नीदरलैंड के अहसान मलिक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। इसी साल वह टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के ख़िताब से नवाजे गये थे। ताहिर ने 134 टी-20 मैचों में 156 विकेट लिए हैं। जहाँ उनकी इकॉनमी 6.88 और औसत 21।08 है। उनकी सबसे खतरनाक गेंद गूगली है। टी-20 में ताहिर दूसरी रैंक पर विराजमान हैं। ताहिर को दिल्ली ने कूल्टर नील की जगह टीम में लिए गया था। उन्होंने टीम जैसे ही शामिल हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

App download animated image Get the free App now