आरपी सिंह टी-20 क्रिकेट के भले ही बड़े नाम नहीं हैं। हालाँकि आईपीएल में जहाँ भारतीय खिलाड़ियों को आराम से अंतिम 11 में जगह मिल जाती है। ऐसे में आरपी सिंह का न बिकना आश्चर्यजनक था। 2009 के आईपीएल में ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ था। जिसकी वजह से उन्हें 2009 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला था। आईपीएल में अबतक वह 90 विकेट ले चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। डेक्कन के बाद 2011 में वह कोच्ची टीम में शामिल हुए थे। उसके बाद वह मुंबई और बंगलौर की तरफ से खेले। उन्होंने 2013 के सीजन में चेन्नई के खिलाफ अंतिम गेंद नोबाल फेंक दी थी। जिसकी वजह से आरसीबी ये मैच हार गया था। इसलिए 2014 में उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला। हालाँकि उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था। साल 2016 में उन्हें राइजिंग पुणे ने अपनी टीम में शामिल किया था।