Ad
ख्वाजा ने बिग बैश लीग 2015-16 में सिडनी थंडर की तरफ से 4 पारियों में 345 रन बनाये थे। जिनमें 3 मैचों में उन्होंने टीम को मैच भी जिताए थे। उनका प्रदर्शन सिर्फ टी-20 तक ही सीमित नहीं था। वह पूरे साल देश और क्लब क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे। गाबा टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ख्वाजा ने 174 और उसके बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगातार 9, 121,109,144,56,62,104 और 70 रन बनाये थे। कुल मिलाकर उन्होंने 141 के औसत से 849 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता मार्क वा ने कहा था, “वह बल्लेबाज़ी ऐसी कर रहे जैसा करने की लोग सोचते हैं।" इसके बावजूद उन्हें आईपीएल की किसी भी फ्रैंचाइज़ी नहीं खरीदा। बाद में केविन पीटरसन की जगह पर उन्हें पुणे ने अपनी टीम में शामिल किया था।
Edited by Staff Editor