गौतम गंभीर के द्वारा खेली गई 10 सबसे बेहतरीन पारियां

Mumbai Sports And Fitness
#8. न्यूजीलैंड के खिलाफ 137 रन (नेपियर, 2009)
Indian cricketer Gautam Gambhir (C) look

न्यूजीलैंड को उनकी ही धरती पर पहली बार वनडे सीरीज हराने के बाद भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया। दूसरे मैच की पहली पारी में मेजबान टीम ने शुरूआती 11 ओवरों में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि, जेसी राइडर ने दोहरा शतक (201) जमाकर पारी को संभाल लिया। इसके बाद रॉस टेलर (151) और ब्रेंडन मैकुलम (115) ने भी शतक जमा डाले। साथ ही, जेम्स फ्रैंकलिन (52) और डेनियल विटोरी (55) के अर्धशतकों का भी योगदान रहा और न्यूजीलैंड ने कमजोर शुरूआत के बाद भी पहली पारी में 619 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला। जवाब में पहली पारी में भारत सिर्फ 305 रन ही बना सका। कीवी टीम के पास 314 रनों की लीड थी और भारत फॉलोऑन की स्थिति में था। दूसरी पारी में सहवाग ने तेज शुरूआत जरूर दी, लेकिन वह सिर्फ 22 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद गौतम ने पूरी गंभीरता से पारी को आगे बढ़ाया। गंभीर ने सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ अहम साझेदारियां कीं। गंभीर ने 2 दिन तक अपना खेल जारी रखा और 436 गेंदों पर 137 रनों की मैराथन पारी खेली। इसके बाद युवराज और लक्ष्मण की जोड़ी ने मैच को ड्रॉ के परिणाम तक पहुंचाया।