वीडियो : क्रिकेट के वो मैच जब टीमें जीतते-जीतते हार गईं

क्रिकेट इतिहास में कई मैच ऐसे रहे हैं जिनमें मैच की शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करती आ रही टीम के लिए मैच का अंत बहुत दर्दनाक साबित हुआ। विपक्षी टीम के गेंदबाज या बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में मैच का पासा पलटते हुए जीत का रुख अपनी ओर कर दिया हो। बात करें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक मैच की जिसमें वेस्टइंडीज को जीत के लिए 3 गेंदों में 1 रन चाहिए था , अंतिम विकेट के रूप में डेरेन सैमी क्रीज़ पर ब्रेट ली के सामने थे। ऐसे में ब्रेट ली ने सैमी का विकेट उखाड़ कर मैच जिता दिया। वहीं श्रीलंका के विरुद्ध मैकलम ने वर्षा से प्रभावित एक मैच में 12 गेंदों में 32 रन बना न्यूज़ीलैंड को जिताया। एक और मैच में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 गेंदों में 2 रन नहीं बना पाई। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 6 गेंदों में 4 रन नहीं बनाने दिए। पहले टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के साथ भी यही घटना घटी। पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध 6 गेंदों में 13 रन की दरकार थी और पाकिस्तान का महज़ एक विकेट शेष था। ऐसे में गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह उल हक से एक छक्का खाने के बाद जो उन्हें श्रीसंत के हाथों कैच कराया। ऐसा ही वाक़्या 2015 टी20 विश्व कप के समय देखने को मिला जब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 5 गेंदों में 10 रन की दरकार थी। ऐसे में मुश्फिकुर रहीम ने चौका जड़कर लक्ष्य को और छोटा कर दिया। फिर रहीम ने 2 रन और जोड़े , अब बस 3 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। इसके बाद पांड्या ने रहीम की धवन के हाथों कैच कराया , फिर महमुदुल्लाह को जड़ेजा के हाथों कैच करा दिया। अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे , ऐसे में धोनी ने रहमान को रन आउट कर बांग्लादेश के इरादों पर पानि फेर दिया।

youtube-cover