वनडे इतिहास में न्यूज़ीलैंड के अब तक के 10 बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़

5f9ef-1512853675-800

न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेले गये क्रिकेट का सबसे पुराना रिकॉर्ड दिसंबर 1842 का है। हालांकि ब्लैक कैप्स ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 11 फरवरी 1973 को पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था। 4 अप्रैल 1996 को, कीवियों ने कुछ ऐसा किया था कि वह न तो कभी सुना गया था और न ही किसी ने सोचा होगा। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों की जीत के बाद पूरी न्यूजीलैंड टीम को मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया था। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड फ़िलहाल नंबर-5 पर है, इस टीम ने अभी तक विश्व कप जीतने में क़ामयाबी हासिल नहीं की है। 2015 में पहली बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड पहुंची ज़रूर थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए, न्यूज़ीलैंड के एकदिवसीय क्रिकेट के 43 वर्षीय इतिहास के दौरान खेले 10 सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज़ों पर नजर डाले:

# 10 लू विन्सेन्ट

दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज लू विन्सेंट ने न्यूजीलैंड के लिए 40 वनडे में पारी की शुरुआत की, 2002 से 2007 के बीच 30.30 के औसत से उन्होंने 1,182 रन बनाए। नैथन एस्टल के संन्यास के बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज की जगह अपने नाम की, न्यूजीलैंड की रोटेशन पॉलिसी से प्रभावित करियर में उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक बनाये थे। विन्सेंट की 2005 में बुलावेयो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी 172 की पारी ने उन्हें एक नई पहचान दिलाती है और यह उनका उच्चतम एकदिवसीय स्कोर भी रहा।

# 9 ग्लेन टर्नर

e0ff2-1513118884-800

एक आक्रामक बल्लेबाज़, ग्लेन टर्नर ने 1973 से 1983 के बीच 30 एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिये पारी की शुरुआत की और 49.87 की औसत से 1197 रन बनाये। टर्नर, एकदिवसीय क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले और 200 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज थे। टर्नर ने न्यूजीलैंड के लिये 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। 1975 विश्वकप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी टर्नर की नाबाद 171 रन की पारी, उस समय वनडे इतिहास की सबसे लंबी व्यक्तिगत परियों में से एक थी।

# 8 टॉम लैथम

c99b8-1512854022-800

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉड लैथम के पुत्र, टॉम लैथम, जो 2016 में एकदिवसीय में अंत तक बल्लेबाज़ी करने वाले 43 साल में पहले कीवी बल्लेबाज बने थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2012 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अब तक, 37 एकदिवसीय मैचों में लैथम ने पारी की शुरुआत की है और 38 की औसत से 1,254 रन बनाये हैं जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले लैथम ने क्राइस्टचर्च में 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों का अपना सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर बनाया।

# 7 ब्रायन यंग

12602-1513119033-800

ब्रायन यंग, अपने घरेलू करियर में कभी-कभार कीपिंग करने वाले विकेट-किपर और निचले क्रम के बल्लेबाज थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण से पहले खुद को शीर्षक्रम के खिलाड़ी के तौर पर ढाला। 1993 से 1999 के बीच, यंग ने 63 एकदिवसीय मैचों में 24.38 की औसत से 1,463 रन बनाये। यंग अपने 9 साल लंबे करियर में एक भी एकदिवसीय शतक नहीं बना सके, उन्होंने 1993 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में अपना 74 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया।

# 6 ब्रूस एडगर

640e4-1513119129-800

पेशे से एक एकाउंटेंट रहे ब्रूस एडगर ने 1978 से 1986 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 एकदिवसीय मैचों में 31.24 के औसत से 1,781 रन बनाये। एडगर एकदिवसीय क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले पहले खिलाड़ी बने, उन्होंने सीमित-ओवर प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने करियर में एक शतक और 10 अर्धशतक बनाए। एडगर का एकमात्र एकदिवसीय शतक और इस प्रारूप में 102 * का उनका सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में मेलबर्न में आया था।

# 5 स्टीफ़न फ़्लेमिंग

f00aa-1512854245-800

हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के रूप में लोकप्रिय स्टीफन फ्लेमिंग ने 2000 में न्यूज़ीलैंड को आजतक की एकमात्र बड़ी सफलता आईसीसी नाकआउट ट्राफी जिताकर दिलायी थी। न्यूजीलैंड के लिये सबसे अधिक 107 मैचों में कप्तानी करने वाले फ्लेमिंग ने 1994 से 2007 के बीच अपने देश के लिए पारी की शुरुआत की, और 33.81 की औसत से 3,280 रन बनाए। एकदिवसीय पदार्पण पर नर्वस 90 रन का शिकार बनने वाले पहले बल्लेबाज फ्लेमिंग ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2003 में एकदिवसीय प्रारूप में नाबाद 134 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था।

# 4 ब्रेंडन मैकुलम

ad1f6-1512854315-800

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज, ब्रेंडन मैकुलम 2015 के विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की अगुवाई करने वाले पहले कीवी कप्तान बने। 2002 से 2016 के बीच, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 111 एकदिवसीय मैचों में 32.97 की औसत से 3,363 रन बनाए। मैकुलम ने 2015 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जमाया। मैकुलम ने आयरलैंड के खिलाफ एबरडीन में 2008 में सलामी बल्लेबाज के रूप 166 रन का अपना उच्चतम एकदिवसीय स्कोर बनाया था।

# 3 जॉन राइट

2e6f6-1512854468-800

'शेक' उपनाम से जाने जाने वाले जॉन राइट बाएं हाथ के शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले किवी बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1978 से 1992 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 136 एकदिवसीय मैच खेले थे। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने 26.89 की औसत से एक कीवी सलामी बल्लेबाज के रूप में 3,604 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। राइट का एकमात्र एकदिवसीय शतक और सीमित ओवर की क्रिकेट में 101 का उनका उच्चतम स्कोर हैमिल्टन में श्रीलंका के खिलाफ 1991 में आया था।

# 2 मार्टिन गप्टिल

394f8-1512854512-800

स्वाभाविक रूप से एक प्रतिभाशाली स्ट्रोक मेकर, मार्टिन गप्टिल साल 2015 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी थे, जिसमें उन्होंने 32 मैचों में 1489 रन बनाए। गप्टिल ने 17 गेंदों में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में अपना करियर शुरू करने के बाद से इस कीवी बल्लेबाज ने ओपनर के रूप में 4928 रन बनाये हैं। अपने एकदिवसीय करियर में तीन बार 180 से अधिक का आंकड़ा पार करने वाले गप्टिल वेलिंगटन में 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 237 रन पर नाबाद रहे, जो कि उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है।

# 1 नैथन एस्टल

d5d34-1512854642-800

दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज, नैथन एस्टल, पिछले 43 सालों में न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले सबसे सफल एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज रहे हैं। 1995 से 2007 के बीच, एस्टल ने 191 वनडे में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की और 34.89 की औसत से 6,176 रन बनाए, जिनमें 14 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। 2004 में लंदन के ओवल में यूएसए के खिलाफ एस्टल ने एकदिवसीय प्रारूप में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में नाबाद 145 रन बनाये थे, जो उनका उच्चतम स्कोर था। लेखक: तान्या रूद्र अनुवादक: राहुल पाण्डे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications