# 9 ग्लेन टर्नर
एक आक्रामक बल्लेबाज़, ग्लेन टर्नर ने 1973 से 1983 के बीच 30 एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिये पारी की शुरुआत की और 49.87 की औसत से 1197 रन बनाये। टर्नर, एकदिवसीय क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले और 200 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज थे। टर्नर ने न्यूजीलैंड के लिये 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। 1975 विश्वकप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी टर्नर की नाबाद 171 रन की पारी, उस समय वनडे इतिहास की सबसे लंबी व्यक्तिगत परियों में से एक थी।
Edited by Staff Editor