# 6 ब्रूस एडगर
पेशे से एक एकाउंटेंट रहे ब्रूस एडगर ने 1978 से 1986 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 एकदिवसीय मैचों में 31.24 के औसत से 1,781 रन बनाये। एडगर एकदिवसीय क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले पहले खिलाड़ी बने, उन्होंने सीमित-ओवर प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने करियर में एक शतक और 10 अर्धशतक बनाए। एडगर का एकमात्र एकदिवसीय शतक और इस प्रारूप में 102 * का उनका सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में मेलबर्न में आया था।
Edited by Staff Editor