# 5 स्टीफ़न फ़्लेमिंग
हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के रूप में लोकप्रिय स्टीफन फ्लेमिंग ने 2000 में न्यूज़ीलैंड को आजतक की एकमात्र बड़ी सफलता आईसीसी नाकआउट ट्राफी जिताकर दिलायी थी। न्यूजीलैंड के लिये सबसे अधिक 107 मैचों में कप्तानी करने वाले फ्लेमिंग ने 1994 से 2007 के बीच अपने देश के लिए पारी की शुरुआत की, और 33.81 की औसत से 3,280 रन बनाए। एकदिवसीय पदार्पण पर नर्वस 90 रन का शिकार बनने वाले पहले बल्लेबाज फ्लेमिंग ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2003 में एकदिवसीय प्रारूप में नाबाद 134 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था।
Edited by Staff Editor