3 नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऑल टाइम टॉप 10 बल्लेबाज

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी क्रम काफी मायने रखता है। कौनसा बल्लेबाज किस नंबर पर खेलने में ज्यादा अच्छा खेल दिखा सकता है, उसके लिए काफी सोच समझ कर चयन किया जाता है। वहीं सलामी बल्लेबाजों के बाद टीम को संभालने का काम नंबर तीन के बल्लेबाज का होता है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज जितना संयम से बल्लेबाजी करेगा, उतना ही टीम को फायदा होगा। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के ऑल टाइम 10 बेहतरीन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले वनडे खिलाड़ियों के बारे में... 10. केन विलियमसन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन अपने खेल से काफी कमाल दिखा रहे हैं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने कई अहम पारियों को अंजाम दिया है और टीम को मुश्किल घड़ियों में संभाला भी है। नंबर तीन पर खेलते हुए केन विलियमसन ने वनडे में 95 मैचों में 50.62 की औसत और 84.20 की स्ट्राइक रेट से 4404 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं।9. जो रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे में जो रूट भी नंबर तीन पर अपना दबदबा दिखा रहे हैं। जो रूट ने नंबर तीन पर 54 मुकाबले खेलते हुए 61.97 की औसत और 91.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 2665 रन स्कोर किए हैं। उनके नाम इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 शतक भी दर्ज है।8. इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाले रखते थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए इंजमाम-उल-हक ने अपने करियर में खेले 61 मैचों में 39.09 की औसत और 68.54 की स्ट्राइक रेट से 2033 रन स्कोर किए और 2 शतक लगाए।7. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय वनडे टीम में नंबर तीन पर अहम भूमिका अदा की है। राहुल द्रविड़ का नाम उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जो आसानी से क्रीज नहीं छोड़ते थे और रन स्कोर करते जाते थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 112 मुकाबले खेले हैं और 38.83 की औसत और 69.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 4000 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं।6. विवियन रिचर्ड्स विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज के एक धमाकेदार खिलाड़ी थे। अपने खेल के दम पर विवियन रिचर्ड्स महान खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं। वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने 52 मुकाबले खेले हैं और 57.57 की औसत और 86.88 की स्ट्राइर रेट से 2418 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।5. जैक कैलिस दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत नसीब करवाने के लिए जाने जाते थे। बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल दिखाने में जैक का कोई तोड़ नहीं था। वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए जैक कैलिस का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 204 मैचों में 45.72 की औसत और 73.74 की स्ट्राइक रेट के दम पर 7774 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 13 शतक भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं।4. कुमार संगाकारा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बल्लेबाजी भी लाजवाब थी। वनडे में कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भी कुमार संगाकारा ने टीम के लिए मुसीबत के वक्त में भी साथ निभाया है। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब नंबर तीन पर खेलते हुए कुमार ने अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया है। कुमार संगाकारा ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 243 मुकाबले खेले हैं और 44.71 की औसत और 80.50 की स्ट्राइक रेट की मदद से 9747 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 18 शतक भी ठोके हैं।3. विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का वर्तमान में दुनियाभर में बोलबाला है। ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब पूरी की पूरी भारतीय टीम सस्ते में पैवेलियन लौट जाती है लेकिन विराट कोहली का बल्ला रन बरसाते रहता है। विराट कोहली अकेले दम पर टीम की बागडोर संभाले रखते हैं और उनका बल्ला भी उनका बखूबी साथ निभाता है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 152 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 61.48 की औसत और 93.23 की स्ट्राइक रेट के सहारे 7686 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 28 शतक भी लगाए हैं।2. ब्रायन लारा दुनिया के महान खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम भी शामिल है। वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए ब्रायन लारा अकेले योद्धा के तौर पर मैदान में जमे रहते थे। वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन लारा ने 109 मुकाबले खेले हैं और इनमें 85.98 की स्ट्राइक रेट और 45.84 की औसत के सहारे उन्होंने 4447 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं।1. रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का खेल किसी से छुपा नहीं है। मैदान पर संभलकर कैसे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना है, यह रिकी पोटिंग अच्छे से जानते हैं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोटिंग ने कई अहम मुकाबले टीम के लिए खेले हैं। रिकी पोटिंग ने नंबर तीन पर 335 मैचों में खेलते हुए 80.73 की स्ट्राइक रेट और 42.48 की औसत के सहारे 12662 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 29 वनडे शतक भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं। लेखक: गौतम लालोत्रा अनुवादक: हिमांशु कोठारी