दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत नसीब करवाने के लिए जाने जाते थे। बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल दिखाने में जैक का कोई तोड़ नहीं था। वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए जैक कैलिस का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 204 मैचों में 45.72 की औसत और 73.74 की स्ट्राइक रेट के दम पर 7774 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 13 शतक भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं।
Edited by Staff Editor