श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बल्लेबाजी भी लाजवाब थी। वनडे में कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भी कुमार संगाकारा ने टीम के लिए मुसीबत के वक्त में भी साथ निभाया है। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब नंबर तीन पर खेलते हुए कुमार ने अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया है। कुमार संगाकारा ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 243 मुकाबले खेले हैं और 44.71 की औसत और 80.50 की स्ट्राइक रेट की मदद से 9747 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 18 शतक भी ठोके हैं।
Edited by Staff Editor