#1 कपिल देव – जिम्बाब्वे के खिलाफ 175* रन (ट्रेंटब्रिज - 1983)
1983 विश्व कप में भारत शुरूआती दो मुकाबलों में जीता और अगले दो में उसे हार मिली। टीम का पांचवां मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारत ने सिर्फ 17 रनों पर 5 विेकेट खो दिए। इसके बाद कपिल देव ने मैदान में आकर खेल का रुख ही बदल दिया। कपिल की नाबाद 175 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 266 रन बनाए। कपिल देव ने छोटी बाउंड्री का खूब फायदा उठाया और अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए। भारत ने 31 रनों से जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की। लेखकः साहिल जैन अनुवादकः देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor