#7 राहुल द्रविड़ – इंग्लैंड के खिलाफ 92*रन (ब्रिस्टल –2007)
2007 का इंग्लैंड दौरा, भारत के लिए अच्छा रहा। भारत ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन वनडे सीरीज की शुरूआत टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले मैच में भारत को 104 रनों से हार झेलनी पड़ी। दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनिंग पार्टनरशिप में 113 रन जोड़े गए। 32वें ओवर तक भारत 2 विकेट खोकर 180 रन बना चुका था। इसके बाद तेंदुलकर 99 रनों पर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल द्रविड़। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और भारत को बड़े स्कोर की उम्मीद थी, जिसे द्रविड़ ने अंजाम तक पहुंचाया। द्रविड़ ने सिर्फ 63 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। भारत का स्कोर 329 तक पहुंचा और भारत ने 9 रनों से मैच भी जीत लिया। द्रविड़ को उनकी सराहनीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।