#6 मोहम्मद अजहरूद्दीन – पाकिस्तान के खिलाफ 101 रन (टॉरंटो - 1998)
1998 में भारत और पाकिस्तान ने कनाडा में सहारा फ्रेंडशिप कप खेला। पहले मैच में जीतने के बाद, भारत को अगले 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी। भारत का इरादा किसी भी हालत में पांचवां वनडे जीतने का और सम्मान बचाने का था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 12ओवरों में 2 विकेट खो दिए और टीम का स्कोर था सिर्फ 35 रन। सचिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर अच्छे साथ की जरूरत थी। कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सचिन के साथ 121 रनों की साझेदारी की। सचिन (77) के आउट होने के बाद अहजर ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया। अजहर ने 111 गेंदों में 101 रन बनाए और भारत 256 रन बना सका। हालांकि, अजहर का शतक बेकार गया क्योंकि पाकिस्तान ने 5 विकेटों से मैच जीत लिया।