#4 राहुल द्रविड़ – वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रन (किंग्सटन-2006)
2006 की शुरूआत भारत के लिए अच्छी रही थी। मई में वेस्टइंडीज दौरे से पहले, भारत ने 14 वनडे मैचों में सिर्फ 3 मैच गंवाए थे। 2007 में कैरेबियन धरती पर भारत को विश्व कप खेलना था और इसलिए 2006 की यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। मैच 45 ओवरों तक सीमित किया गया और क्रिस गेल की शतकीय (123) पारी की बदौलत विंडीज ने 251 रन बनाए। भारत ने अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद 3 विकेट जल्द ही गिर गए। राहुल द्रविड़ ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर हालात को संभाला और 123 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में बड़ा योगदान द्रविड़ (105) का ही रहा। भारत को जीत हासिल हुई।
Edited by Staff Editor