#3 विराट कोहली – वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन (पोर्ट ऑफ स्पेन - 2013)
इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद वेस्टइंडीज में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला (वेस्टइंडीज, श्रीलंका और भारत के बीच) में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत पहले दो मैच हार चुका था और फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मैच जीतना भारत के लिए जरूरी था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम के ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और भारत को एक मजबूत शुरूआत मिली। पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से स्थाई साथ नहीं मिला और विकेट गिरते रहे। हालांकि, कोहली ने पारी को संभाले रखा और 83 गेंदों में 102 रन बनाए। भारत ने 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। आखिरी 10 ओवरों में भारत ने 101 रन जोड़े, जिसमें कोहली का खास योगदान रहा।