#1 विराट कोहली – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन (ऐडिलेड - 2014)
फिलिफ ह्यूज की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की वजह से सीरीज के पहले टेस्ट में देरी हुई। धोनी, चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए और जिम्मेदारी आई कोहली के कंधों पर। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने पहली पारी में 517 रन बना डाले। कोहली की 115 रनों की पारी की बदौलत भारत ने भी करारा जवाब देते हुए पहली पारी में 444 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के बाद भारत के सामने मैच जीतने के लिए 364 रनों का लक्ष्य था और मैच का आखिरी दिन था। सिर्फ 98 ओवर बाकी थे। भारत 57/2 के स्कोर पर था, जब कोहली मध्यक्रम की कमान संभालने उतरे। ऑस्ट्रेलिया, भारत पर हावी था, लेकिन कोहली के आने के बाद स्थिति पलट गई। विकेट गिरते रहे, लेकिन कोहली रुके नहीं। उन्होंने 141 रनों की यादगार पारी खेली। लेखकः साहिल जैन अनुवादकः देवान्श अवस्थी