#9 सुनील गावस्कर - न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन (ऑकलैंड - 1976)
1971 में सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। 1970 का दशक भारत के लिए काफी अच्छा जा रहा था और भारत विदेशी जमीन पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा था। इस साल भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। पहले टेस्ट में कप्तानी गावस्कर के पास थी और बतौर कप्तान यह उनका पहला मैच था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कीवी टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी। सुनील गावस्कर ने टीम का शानदार नेतृत्व किया। दिलीप वेंगसरकर का विकेट गिरने के बाद गावस्कर ने सुरिंदर अमरनाथ (124) के साथ मिलकर पारी की कमान संभाली। गावस्कर ने क्रीज पर 6 घंटे बिताए और 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गावस्कर और सुरिंदर की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 414 रनों का स्कोर खड़ा किया और दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रख, मैच अपने नाम किया।