#7 कपिल देव – वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन (पोर्ट ऑफ स्पेन - 1983)
1983 का साल भारत और कपिल देव के लिए हमेशा ही यादगार रहेगा। भारत ने अपना पहला विश्वकप जीता और कपिल देव ने विजेता टीम की कप्तानी की। वैसे इस साल जून में विश्वकप से पहले ही भारत के लिए कई बड़े मैच हो चुके थे। सुनील गावस्कर से कप्तानी की जिम्मेदारी लेकर अब कपिल देव के हाथों में सौंपी गई थी। करियर के 50वें और बतौर कप्तान दूसरे टेस्ट में ही कपिल देव ने मैच जिताने वाली पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में भारत हार चुका था। दूसरे टेस्ट में पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 175 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। कप्तान कपिल देव सिर्फ 13 ही रन बना सके। जवाब में वेस्टइंडीज ने 394 रन बना डाले और भारत 119 रनों से पिछड़ गया। मोहिंदर अमरनाथ की 117 रनों की पारी की बदौलत भारत 5 विकेट खोकर 325 रन बना सका। भारत के पास 106 रनों की बढ़त थी और इस वक्त ही कपिल देव मैदान पर आए। इस दौरान पारी को संभालना बेहद जरूरी था। कपिल ने मौके और जिम्मेदारी का मान रखा और 100 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। कपिल ने इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।