#6 मोहम्मद अजहरूद्दीन – न्यूजीलैंड के खिलाफ 192 रन (ऑकलैंड - 1990)
अजहरूद्दीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं, जिनका करियर लंबे वक्त तक और बार-बार विवादों में घिरता रहा। लेकिन इन सब विवादों के बावजूद, बतौर बल्लेबाज अजहर हमेशा फैन्स के दिलों पर राज करते रहे। उनके क्लास और स्टाइल की मिसालें आज भी दी जाती हैं। 1990 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें क्रिस श्रीकांत की जगह लाया गया और कप्तानी सौंपी गई। सीरीज का पहला टेस्ट भारत हार गया। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम विफल रहा और टीम ने सिर्फ 71 रनों पर शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजहर ने खेल की दिशा बदल ली। उन्होंने 192 रनों की पारी खेली और भारत को 482 के स्कोर तक पहुंचाया। अजहर की इस पारी की बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।