#5 विराट कोहली – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रन (सेंचुरियन - 2018)
विराट कोहली हमेशा से ही ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने टीम के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा और कोहली अच्छा खेल नहीं दिखा सके। दूसरे टेस्ट में पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने सिर्फ 28 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए। बल्लेबाजी की कमान संभालने का मौका एक बार फिर कोहली के पास था। कोहली ने अपने ऊपर बने दबाव को दरकिनार करते हुए दूसरे टेस्ट में एकबार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया। साथी खिलाड़ी आउट होते रहे, लेकिन कोहली की रफ्तार नहीं थमी। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जमाते हुए 153 रनों की पारी खेली। हालांकि, मैच का परिणाम एकबार फिर भारत के पक्ष में नहीं रहा और दूसरी पारी में 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हार झेलनी पड़ी।