#3 मोहम्मद अजहरूद्दीन – इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन (ओल्ड ट्रैफर्ड - 1990)
1990 का इंग्लैंड दौरा भारत के इसलिए भी खास है क्योंकि इस दौरान ही सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। बतौर कप्तान अजहर के लिए यह सीरीज बेहद खास रही थी। अजहर ने पहले टेस्ट में शतक जमाया था और दूसरे टेस्ट में भी उनका इरादा कुछ ऐसा ही था। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 519 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 57 रनों पर अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। अजहर ने एकबार फिर कमान संभाली और 179 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अजहर की इस पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 432 रन बनाने में कामयाब रहा। तीसरे दिन लंच के बाद अजहर के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह एक सत्र में 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही, 17 साल के सचिन की 119 रनों की पारी की बदौलत भारत मैच बचाने में कामयाब रहा।