#2 सचिन तेंदुलकर – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन (केपटाउन - 1997)
1996/97 में दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा, बतौर कप्तान सचिन के लिए पहला विदेशी दौरा था। सीरीज का पहला मैच भारत के लिए बहुत खराब रहा। टीम पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 100 और 66 रन ही बना सकी थी। दूसरा टेस्ट भी भारत के लिए खराब ही जा रहा था। पहली पारी में मेजबानों ने 529 रनों का स्कोर बनाकर, 33 रनों पर भारत के 4 विकेट गिरा दए। हालात और भी खराब हुए और भारत ने 58 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान सचिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उनका इरादा कुछ खास करने का था। उन्होंने अजहरूद्दीन (115) के साथ मिलकर 222 रनों की बेहद जरूरी साझेदारी की। सचिन ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेलते हुए 169 रन बनाए और पहली पारी में भारत को फॉलो-ऑन से बचाया। पारी में सचिन ने 26 बाउंड्रीज लगाईं।
Edited by Staff Editor