इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, 2.08 की औसत के साथ क्रिस गेल। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रिकॉर्ड हैं। उनके नाम 47 पारियों में 98 छक्के हैं। वो वेस्ट इंडीज के सबसे खतरनाक ओपनर में से हैं। वो इस लिस्ट में शामिल बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं। उनकी औसत प्रति गेम 2 से ज्यादा हैं, जिन खिलाड़ियों ने 25 से ज्यादा गेम खेले हो। इस लिस्ट में जो औसत रही हैं, वो हैं 1.5 के ऊपर की। बिना कोई शक के इस फॉर्मेट में वो सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं। लेखक- श्रीहरी, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor