मोहम्मद शहजाद एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से अफगानिस्तान एसोशिएट देशों में सबसे अच्छी टीम हैं और उनका प्रदर्शन भी हमेशा अच्छा रहता हैं। शहजाद एक हार्ड हिटिंग बल्लेबाज़ हैं और वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं। उन्होने इस साल आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भी कुछ शानदार पारियाँ खेली और उन्होने सबका दिल भी जीता। वो अपनी छक्के मारने की काबिलियत के कारण इस लिस्ट में 9वे नंबर हैं, उन्होने अपने करियर में 48 पारियों में 55 छक्के लगाए हैं और उनकी प्रति इनिंग्स औसत भी 1,14 हैं। उनकी उम्र सिर्फ 28 साल हैं और वो अभी भी काफी बिग हिटिंग कर सकते हैं। अगर जिस फॉर्म में वो अभी हैं, अगर वो उस फॉर्म को आगे ले जा सके, तो वो इस लिस्ट में और ऊपर जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor